रवि गोयल,जांजगीर चांपा. जिले के सारागांव थाना पुलिस ने लगभग दो क्विंटल गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्कर कार में उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहा था, तभी ग्राम मुड़पार के पास ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सारागांव पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम कृष्णा दास है जो कि कोरबा के काशीनगर क्षेत्र का रहने वाला है. तस्कर उड़ीसा से भारी मात्रा में इंनोवा कार में गांजा भर कर ला रहे थे जिसे सारागांव के पास ग्राम मुड़पार में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और तत्काल डायल 112 में काल कर पुलिस को सूचना दी. पकड़े जाने के डर से दोनों आरोपी इंनोवा कार को छोड़कर भागने लगे, जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. मगर एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा सहित कार को जब्त कर थाने ले गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किस तरह वे शातिर तरीके से गांजा तस्करी का काम किया करते है. अलग अलग राज्य के हिसाब से गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलते रहते है. साथ ही गाड़ियों में राजनीति पार्टी के स्टिकर लगाकर चेकिंग के दौरान बचने की कोशिश करते है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं फरार दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.