मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में 25 मई को लालबाग थाना क्षेत्र के कुंडी भंडारा क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लालबाग थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला था। जांच के दौरान शव के पेंट की जेब में पर्स में हुसैन चौधरी निवासी सैनिक नगर, आगरा (यूपी) का आधार कार्ड अन्य दस्तावेज और मोबाइल नंबर मिले थे।

जांच में पाया कि हुसैन पूर्व में आर्मी पैरा कमांडों था। वर्तमान में पनवेल में अपने पार्टनर गणेश शर्मा के साथ मिलकर एक होटल (बार) का संचालन कर रहा था। आरोपी गणेश शर्मा से सख़्ती से पूछताछ में बताया कि हुसैन पर कर्ज ज्यादा होने से खुद को मृतक साबित करने के लिए साजिश रछी थी। महाराष्ट्र के मनमाड़ से मजदूरी के नाम पर एक युवक को साथ लिया और उसे शराब पिलाकर बुरहानपुर लेकर आए। उसका गला घोटकर हत्या के बाद शव पेट्रोल डालकर जला दिया। उसके जेब में हुसैन चौधरी ने आधार कार्ड, दस्तावेज सहित मोबाइल नंबर छोड़ दिया था, जिससे शव की पहचान हुसैन चौधरी के रूप में हो सके। पुलिस ने गणेश शर्मा और हुसैन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। हुसैन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल गठित की है। जानकारी देवेन्द्र पाटीदार, एस पी बुरहानपुर ने दी।

नौकरी करो इसके लिए किसी ने पीले चावल दिए थे क्या ?: ऊर्जा मंत्री ने ऐसा क्यों कहा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H