नोएडा. सिक्योरिटी और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की ओर से तिथि बढ़ाने के बावजूद अब तक तीन माह में मात्र 50 हजार लोगों ने अपने डीमैट खाते में नॉमिनी को जोड़ा है. नाम जोड़ने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है. अब भी 1.50 लाख लोगों ने अपने डीमैट खातों से नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं कराया है.

लीड बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 15 सितंबर तक जिले के 3.50 लाख लोगों ने ही नॉमिनी जोड़े. यह संख्या तीन माह बाद बढ़कर चार लाख हो गई है, जबकि जिले में 5.50 लाख डीमैट खाताधारक हैं. अहम है कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए डीमैट खाता अनिवार्य होता है. ऐसे में सेबी ने इन खातों में नॉमिनी को जोड़ना अनिवार्य कर दिया. जिन खातों में नॉमिनी को नहीं जोड़ा गया है उन खातों को सेबी फ्रीज कर देगा. ऐसे में शेयर को खरीदा और बेचा नहीं जा सकेगा. वाजार नियामक सेबी ने पहले भी कई बार डीमैट खाते में नॉमिनेशन पूरा करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाया है. पहले इस काम को पूरा करने की समय सीमा 31 मार्च, 2023 को खत्म हो रही थी, लेकिन 27 मार्च को सेबी ने नोटिफिकेशन जारी करके डेडलाइन को बढ़ा दिया था.