Maharashtra: मुंबई के वडाला (Wadala) में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार (Car) ने फुटपाॅथ पर सो रहे मां और बच्चे को कुचल दिया. हादसे में डेढ़ साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार BMC द्वारा घर तोड़े जाने के कारण बेघर हो गया था. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

RG Kar Rape Murder Case: पहले बेटी को खोया अब डेथ सर्टिफिकेट के लिए लगा रहे चक्कर, पीड़िता के पिता बोले- कोलकाता नगर निगम और अस्पताल…

महाराष्ट्र के मुबई में एक बार फिर रफतार का कहर देखने को मिला है, जहां वडाला इलाके में फूटपाथ पर सो रहे परिवार को तेज रफतार कार ने रौंद दिया. इस हादसे में बच्चे की जान चली गई वहीं मां जिंदगी और मौत से जूझ रही है. हादसा शनिवार-रविवार दरमियानी रात का बताया जा रहा है.

अमेरिका ने 4 और अप्रवासियों को भारत भेजा, अब तक 336 भारतीयों को किया डिपोर्ट

बच्चे के पिता निखिल लोढ़े ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी प्रिया और दो बच्चों स्वरूप (5) और वर्धन (1.5) के साथ सड़क किनारे एक बस्ती में रहते थे. बीतें दिनों बीएमसी ने पुर्नवास योजना के तहत उनकी बस्ती को हटा दिया. उन्होंने बताया कि बेघर हुए आधे से अधिक परिवारों को तो बीएमसी ने रहने की जगह दे दी, लेकिन अभी भी कई परिवार हैं, जो फुटपॉथ पर जीवन गुजारने को विवश हैं. इसमें उनका परिवार भी शामिल है.

तमिलनाडु में घट सकती है लोकसभा सीटें! CM स्टालिन ने फैमिली प्लानिंग पर जताई चिंता, जानिए क्या है वजह

बड़े बेटे के साथ खाना लेने गए थे पिता

बच्चे के पिता ने बताया कि मजबूरी में उसने एक किराए का कमरा तो लिया है, लेकिन उसका काफी सामान अभी भी फुटपॉथ पर पड़ा है. निगरानी के लिए उसकी पत्नी और डेढ़ साल का बेटा सामान के पास फुटपॉथ पर सो रहे थे. घटना के वक्त वह खुद अपने बड़े बेटे को लेकर खाना लाने दादर स्टेशन गए थे. इसी बीच नशे में धुत कार चालक ने तेजी से गाड़ी चलाते हुए उनकी पत्नी और बेटे को कुचल दिया.

‘बहाना न बनाएं…’, CM रेखा गुप्ता के ‘खाली खजाना’ के आरोप पर आतिशी का पलटवार, बोलीं- शपथ लेने से 2 दिन पहले मैने दिल्ली…

आरोपी कार चालक को पुलिस ने अरेस्ट किया

घटना के सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची आरएके मार्ग पुलिस ने आरोपी कार चालक कमल विजय रिया (46) निवासी भव्या हाइट्स वडाला को अरेस्ट किया है. एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने ही उनके पत्नी बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनके बेटे को मृत घोषित किया है. पुलिस के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m