नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी अपार्टमेंट मुहैया कराने के बहाने घर खरीदारों से 1.75 करोड़ रुपये से अधिक ठगने वाले 47 वर्षीय आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान संजीव कुमार मावी के रूप में हुई है, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का नकद इनाम भी था. मामले की जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त धीरज कुमार ने बताया कि आरोपी मावी आधा दर्जन आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था.
स्कूल लॉकडाउन का सीधा असर सीखने की क्षमता और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर
शनिवार 29 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संजीव सेक्टर 134 नोएडा यूपी के क्षेत्र में आ रहा है, तब उसे पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी मावी को मौके से पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी मावी ने खुलासा किया कि उसने और उसके साथियों ने दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी अपार्टमेंट दिलाने के नाम पर खरीदारों को ठगा था. 2016-17 में उन्होंने पवन भड़ाना (जीजा) और रवि शुक्ला के साथ विभिन्न शेल फर्मो और कंपनियों को लॉन्च किया था.
दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के खुलने का ऑड-ईवन सिस्टम खत्म, 50 फीसदी क्षमता पर सिनेमा और रेस्टोरेंट खुलेंगे
आरोपी ने गाजियाबाद यूपी में ड्रीमलैंड प्रमोटर्स एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी रियल एस्टेट फर्म के तहत द विलो लग्जरी अपार्टमेंट नाम से एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया और घर खरीदारों से 1.75 करोड़ रुपए ऐंठ लिया. पुलिस ने बताया कि मामले में सह आरोपी पवन भड़ाना (जीजा) और रवि शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें