जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक शख्स को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. औषधि नियंत्रण विभाग ने शख्स के कब्जे से 800 नशीली टेबलेट जब्त की है. बताया जा रहा है कि शख्स ये नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में था. मामला चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र का है. Read More – RBSE 10th Board Exam : कल से शुरू होंगी 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं, आरबीएसई ने जारी की गाइडलाइन

पुलिस ने बताया कि औषधि नियंत्रण अधिकारी पंकज गहलोत और आशीष दत्त गज्जा ने पाल बालाजी मंदिर के निकट मंगलदीप टावर के पास में एक संदिग्ध कार को रुकवाया था. कार की तलाशी लेने पर उसमें प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिली. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. तब पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस की पूछताछ में कार सवार युवक ने अपना नाम पता 11/410 सीएचबी निवासी संजय त्यागी बताया. कार में उसके पास से 80 स्ट्रीप यानी 800 टेबलेट नशीली दवाइयों की मिली. इस पर उसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि शख्स यह टेबलेट कहां से लाया और किसे सप्लाई करने जा रहा था इस बारे में पूछताछ की जा रही है. किसी बड़े रैकेट का भी पता लगने की संभावना है. मामले की जांच की जा रही है.