नई दिल्ली. पुलिस ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट से एक आरोपी को 1.22 लाख रुपये जाली नोट समेत गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि आरोपी नकली नोटों की खेप को बरेली लेकर जा रहा था. पकड़े गए आरोपी ने नकली नोटों से भरा बैग बरेली पहुंचाने के लिए पांच हजार रुपये लिए थे.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर एक युवक को संदिग्ध हालत में बैग लेकर घूमता दिखाई दिया. शक होने पर युवक की तलाशी ली गई. इस दौरान उसके बैग में नोट भरे मिले. पुलिस ने ध्यान से देखा तो सभी नोट नकली थे. पकड़ा गया आरोपी बदायूं का रहने वाला छविराम है. उसने पूछताछ में बताया कि नोटों से भरा बैग उसे लेबर ठेकेदार का काम करने वाले आसिफ ने दिया है. यह बैग बरेली पहुंचाना था. बैग से पुलिस को सौ रुपये के नकली नोट की पांच गड्डी और दो सौ रुपये के नकली नोट की चार गड्डी बरामद हुईं हैं.
आरोपी ने छविराम को इस काम के लिए पांच हजार रुपये देने का वादा किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी आसिफ की तलाश की जा रही है. आसिफ की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का पता चलेगा.