One BSF jawan killed and 2 injured in Serau of Manipur: मणिपुर के सेराउ में बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने और असम राइफल्स के दो जवानों के घायल होने की खबर है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि 5-6 जून की दरम्यानी रात मणिपुर के सेराउ इलाके में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के एक समूह के बीच हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया. असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए.

भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स ने एक बयान में कहा कि असम राइफल्स के घायल जवानों को विमान से मंत्रीपुखरी ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि असम राइफल्स, बीएसएफ और पुलिस ने मणिपुर के सुगनू/सेरौ इलाकों में व्यापक अभियान चलाया। 5-6 जून की रात भर सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के समूह के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. सुरक्षाबलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.

सेना बोली- इलाके में सर्च ऑपरेशन

सेना के अधिकारियों ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, पुलिस और सीएपीएफ ने शनिवार को पूरे मणिपुर के पहाड़ी और घाटी इलाकों में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि तीन मई को मणिपुर में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा मेइती को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में आयोजित रैली के दौरान हिंसा हुई थी.

19 अप्रैल को मणिपुर उच्च न्यायालय के एक निर्देश के बाद राज्य की एसटी श्रेणी में मेइती समुदाय को शामिल करने की मांग के विरोध में मार्च का आयोजन किया गया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus