जांजगीर चांपा, बालोद, कोरबा। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में अलग-अलग हादसे हुए हैं, जिसमें से गहरे खाई के शिकार हो गए. वहीं एक बच्चे की गड्ढे में लाश मिली है. इन तीनों हादसे में 2 लोग अभी लापता हैं, जिसकी तलाश जारी है. वहीं बच्चे की लाश मिलने से परिवार में मातम पसर गया है.
दरअसल, जांजगीर चांपा में ढाई साल के आयुष साहू का गांव के गड्ढे में शव मिला है. 6 दिनों से आयुष लापता था. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी. मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े सीपत का मामला है.
वहीं बालोद में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया, जिससे ट्रैक्टर सहित ट्रैक्टर सवार तीन लोग नहर में डूब गए. 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं तीसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है. देर रात हादसा हुआ है. गुरुर थाना क्षेत्र के सोरर गांव की घटना है.
कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत रशियन हॉस्टल के पास नहर के पानी की तेज बहाव में 15 वर्षीय छात्र बह गया. बुधवारी निवासी शौर्य गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 9वीं का छात्र था.
मिली जानकारी के मुताबिक अपने चार अन्य दोस्तों के साथ नहर में नहाने आया हुआ था. शौर्य गुप्ता को डूबता देख दोस्तों ने नहर में छलांग लगाई, लेकिन नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण किशोर बह गया.
घटना की सूचना पर 112 की टीम और सीएसईबी चौकी पुलिस पहुंची. नगर सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर छात्रा की तलाश जारी पहुंची.