संदीप शर्मा, विदिशा। जिले की नटेरन तहसील के अंतर्गत आने वाले सतपाड़ा थाना कृषि सहकारी समिति में एक करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। अधिकारियों ने जब समिति की जांच की तो घोटाला उजागर हुआ। घोटाले में जिले के कई बड़े अधिकारियों के नाम होने की आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि वो सहकारी समिति हैं, जहां घोटाला मामला सामने आने के बाद समिति प्रबंधक ने लगभग डेढ़ माह पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इसे भी पढ़ेः स्वास्थ्य विभाग का अजब-गजब कारनामाः चार महीने पहले मृत बुजुर्ग को सितंबर में लगाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, प्रमाणपत्र भी जारी किया

वहीं के गुलाबगंज तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम अंडिया कला के प्राथमिक सहकारी समिति में भी घोटाला सामने आया है। समिति से 30 बोरी खाद गायब मिली है। कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग एसडीओ एन के प्रजापति समिति में जांच करने पहुंचे।
प्रजापति को जांच में रिकॉर्ड और पीओएस मशीन, परमिट कट्टा में अलग अलग अनियमितता मिली। वहीं स्टॉक में 33 बोरी यूरिया कम मिली। इससे समिति कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। स्टाफ से जब पूछताछ की गई तो आनन-फानन में कुछ कर्मचारियों ने बताया कि जो 30 बोरी यूरिया कम है वह किसी अन्य जगह रखा है।

इसे भी पढ़ेः शिक्षा के मंदिर में पापः स्पोर्ट्स टीचर ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार