हेमंत शर्मा,रायपुर. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे है. अब छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने भी आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए ईदगाह भाठा मैदान में एक दिवसीय धरना पर बैठ गए है. कर्मचारी संघ के बैनर तले प्राथमिक, वृहताकार, आदिम जाति और कृषि सहकारी समितियों के करीब 15 हजार कर्मचारी धरना पर बैठ हुए है. इनका समर्थन करने कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा भी धरना स्थल पर पहुंचे हुए है.

सहकारी समिति संघ ने प्रदेश के 1333 समितियों के कार्यरत कर्मचारियों को 7वां वेतनमान के लिए वित्तीय अनुदान देते हुए राज्य शासन का कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रहे है. सरकार से पिछले 25 मई को अपनी मांगो से अवगत करा चुके है. जिसके बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया. इसलिए बाध्य होकर समिति संघ ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है.

इनका कहना है कि मांगे पूरी नही होने पर 2 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से धान खरीदी कृषि सेवा सहित कई शासकीय कार्य प्रभावित होंगे. जिसके लिए शास- प्रशासन की जिम्मेदारी होगी.