सुनील यादव, कोंडागांव. कोंडागांव और केशकाल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर तम्बू तानकर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. बकायदा घर से कंबल और मच्छरदानी लाकर प्रत्याशी और उसके कार्यकर्ता जिला कार्यालय के बाहर पहरा दे रहे हैं. तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि मच्छरदानी तनी हुई है. और सोने के लिए गद्दा भी लगा हुआ है. तंबू के अंदर कोंडागांव विधानसभा के प्रत्याशी मोहन मरकाम और केशकाल विधानसभा के प्रत्याशी संतराम नेताम बैठे नजर आ रहे हैं.

दरअसल दो दिन पहले पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों को अपने-अपने जिले के स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी करने को कहा था. उन्होंने इस दौरान ईवीएम हैक होने की आशंका जताई थी. इसलिए सभी प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी रखने की बात कही थी.