कुंदन कुमार, पटना. Patna News: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में दलित सेना बिहार की ओर से आज मंगलवार (21 जनवरी) को एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया. मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चौकीदार, दफादार को समर्थन करने पहुंचे.

पशुपति पारस ने किया महाधरान का समर्थन

इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, चौकीदार, दफादार की मांग को लेकर बिहार सरकार से मांग कर रहें हैं. चौकीदार सदियों/ हजारों साल से एक जात, समाज क़े लोग चौकीदारी करते आ रहें हैं.

बिहार सरकार चौकीदार, दफादार की मांग जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि, इन लोगो की मांग है को सरकार इनको नियमित करे और वेतन भत्ता दे, जिस मांग को सरकार वर्षों से स्वीकार नहीं कर रही है, जो की गलत है. वहीं, मौके पर मौजूद पूर्व सांसद ने प्रिंस राज ने कहा कि, जब तक बिहार सरकार हमारी मांग पूरा नहीं करेंगी, तब तक धरना टूटने वाला नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचातानी के बीच सीएम नीतीश ने PM मोदी को लिखा 32 पन्नों का पत्र, NDA में तेज हुई सियासी हलचल