सुशील सलाम, कांकेर। बाल संरक्षण व बच्चों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संयुक्त कलक्ट्रेट सभा कक्ष में उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव एवं अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने किया.
किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के विहित प्रावधानों को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालकों की देखरेख एवं संरक्षण संबंधित नियमों की जानकारी दी गई और बेहतर कार्य करने के उपायों पर प्रकाश डाला गया. थाना स्तर पर गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई के बाल विकास कल्याण अधिकारी, थाना प्रभारी एवं समस्त बाल मित्रों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया.
एक दिवसीय सह प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया, श्रम निरीक्षक मुकेश देवांगन, विधिक सह-परिवीक्षा अधिकारी आशिक कौशिक, संरक्षण अधिकारी गैर-संस्थागत त्रिसंध्या साहू सहित समस्त थाना स्तर पर गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई के बाल कल्याण अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे.