रायपुर। छत्तीसगढ़ आरटीआई संघ ने आज बुढ़ापारा धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.यहां अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे लोगों ने जमकर नारेबाजी की. आरटीआई संघ अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह धरना देश की प्रमुख समस्या भ्रष्टाचार से लड़ने वालों के प्रति केंद्र और राज्य सरकारों का ध्यान आकर्षित करने रखा गया है.
छत्तीसगढ़ आरटीआई संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. जिसमें उनकी प्रमुख रूप से ये मांगे इस प्रकार हैं.
1 छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों व एन्टी करप्शन को सूचना के अधिकार में लाया जावे तथा छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों व एन्टी करप्शन में भेद भावपूर्ण कार्रवाई बंद हो.
2 छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के रिक्त 6 पदों की निष्पक्षता व पारदर्शिता पूर्ण कार्रवाई करते हुये नियुक्ति हो.
3 शहीद आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं के आश्रितों व परिजनों को शासकीय सेवा में लिया जाये.
4 कठोर जनलोकपाल बिल (अन्नः जी) लागू किया जाये.
5 आरटीआई कार्यकर्ता/ आवेदको की सुरक्षा के लिये माननीय सुप्रीम कोर्ट के गौरव अग्रवाल विरूद्ध भारत शासन प्रकरण में पारित आदेश का पालन किया जाना चाहिये.
छत्तीसगढ़ आरटीआई के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नेहरू दूतकामड़ी, लक्ष्मीकांत निर्णेजक, विनय अग्रवाल, गजेन्द्र साहू, नथराम कुर्रे, परमानंद करे, रफी अहमद कुरैशी, राजेश कदम, पूनम विश्वास, प्रमिला साहू एवं राधा साह ने जारी बयान कर कहा कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों के मौलिक अधिकार के लिये छ.ग. आरटीआई संघ अब जिला, ब्लाक, तहसील व नगर स्तर पर आंदोलन करेगी.