Bihar News: पटना से सेट नौबतपुर थाने के नरेंद्र रामपुर गांव में शुक्रवार की रात आई बरात में नाच देखने के दौरान स्टेज पर डांसर को पैसा देने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बराती व सराती के बीच जमकर लाठी डंडे चले ओर पथराव हुए। इस दौरान पथराव में दूल्हे की चाचा की मौत हो गयी। जबकि दूल्हे समेत दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक ललिट यादव (38 वर्ष) शाहपुर थाने के हनुमानगंज गांव का निवासी थे ओर दूल्हे की चाचा थे। वारदात के बाद भगदड़ मच गयी ओर गांव में चीख-पुकार मच गयी।

डांस को पैसे देने को लेकर भिड़े लोग

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात बारात शाहपुर थाने के हनुमानगंज गांव से नौबतपुर थाने के नरेंद्र रामपुर गांव में आई थी। दरवाजे पर बारात भी लग गयी। हंसी खुशी के बीच सराती ने बारातियों को स्वागत भी किया। बाराती भोजन करके शमियाना में नाच देखने के लिए पहुंच गये। रात करीब 1:00 डांसर को रुपये देने के चक्कर में बाराती व सराती ताव में आ गये। इसके बाद सराती ओर बारातियों भी रुपये उड़ाने लगे।

आरोप है कि कुछ लड़के ने शराब पी रखी थी और नशे में थे। डांसर को रुपये देने के दौरान दो लोग आपस में उलझ गये। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। देखते-देखते शामियाना रणक्षेत्र बन गया। कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आए तो वे भी इसमें पिटे गए। इससे भगदड़ मच गयी और आर्केस्ट्रा भी बंद हो गया ओर जमकर पथराव हुआ।

डांसर को अपने पास बुलाने को लेकर मची होड़

भीड़ में कुछ लोगों ने कहा कि, नाच के दौरान बराती व सराती पक्ष के कुछ युवक नशे में थे। फरमाइशी गाने पर डांसर नचा रहे थे। इसी में आपस में भिड़ गए। इसका कारण वहां खुलेआम शराब पीना बताया जा रहा है। इसी बीच डांसर को अपने पास बुलाने को लेकर होड़ मची रही। दोनों पक्ष इसी बात पर उलझ गये। समियाना में ही मारपीट शुरू हो गई। जमकर कुर्सियां और ईट पत्थर चलने लगे।

दूल्हे के चाचा की मौत

इसी पथराव में बाराती पक्ष के दूल्हे बिट्टू के चाचा ललित यादव की मौत हो गयी। दूल्हे समेत करीब दो दर्जन दोनों तरफ से लोग घायल हो गये। देखते ही देखते शादी की खुशियां अचानक गम में तब्दील हो गयी। रात में सूचना पर पहुंची डायल 112 ओर नौबतपुर पुलिस ने मामले की छानबीन की। नौबतपुर थानेदार ने कहा कि सादी हो गयी है, मामले में जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में महिला समेत 4 लोगों पर एसिड से हमला, पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट