रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धार जिले (Dhar District) के मनावर में मान नदी के पुल पर एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां एक गाड़ी पलट गई और उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य युवक घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे इंदौर रेफर किया।

शिखर खेल पुरस्कारों का ऐलानः MP 12 खिलाड़ियों को विक्रम अवार्ड, 11 को एकलव्य और एक को लाइफटाइम अवॉर्ड मिलेगा

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन नंबर MP 09 GH 4431 में बोरिया रखी हुई थी। जिससे गाड़ी का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वाहन पुल पर पलट गया। इस दुर्घटना के दौरान जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास चीख-पुकार मच गई। घटना के तुरंत बाद राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल युवकों की मदद करने की कोशिश की। लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी।

MP Weather Update: कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम  

वहीं घायल 6 युवकों को तुरंत 108 एंबुलेंस से मनावर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची। और जांच शुरू की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H