गुरुग्राम. धनवापुर में निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास में लेंटर डालने के दौरान गुरुवार को शटरिंग ढ़ह गई. इससे चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए. इसमें एक की जान चली गई.
हादसे की सूचना पर पुलिस,दमकल विभाग और सिविल डिफेंस की टीमों ने मौके पर बचाव कार्य शुरू किया. दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया. इसमें एक मजदूर सुरक्षित है, जबकि दो के हाथ और सिर में चोट आई,और चौथे मजूदर संभल निवासी 25 वर्षीय गड्डू की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ठेकेदार और इंजीनियर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. धनवापुर में फाटक नंबर-26 पर पीडब्ल्यूडी और रेलवे अंडरपास का निर्माण करा रहा है. मामले में नॉर्दन रेलवे के चीफ पीआरओ दीपक कुमार का कहना है कि हादसे की जांच होगी. इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.