इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दो अलग-अलग बस हादसे की खबर सामने आई  है। इन हादसों में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नर्मदापुरम के निजी नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक बच्चे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दोनों हादसे बसों की आपस में टाइमिंग मिलाने की होड़ के दौरान हुए।  

युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया

पहला हादसा नर्मदापुरम बाबई रोड पर अमृत केयर हॉस्पिटल के पास हुआ। शिवहरे बस के ड्राइवर की लापरवाही से एक युवक को कुचल दिया गया। हादसे में अंकुश मिश्रा नामक युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिसके बाद जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकुश नर्मदापुरम के मोरछली चौक का निवासी था।  

दूसरा हादसा नेशनल हाईवे 69 पर ग्राम ब्यावरा के पास हुआ। तेज रफ्तार नर्मदा ट्रैवल्स की बस, जो पांढुर्णा से भोपाल जा रही थी, ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी सवार मां और उनके दो बच्चों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में स्कूटी सवार शालिनी पटेल, उनके बच्चों लतिका पटेल और लक्ष्य पटेल, साथ ही बस के कंडक्टर को गंभीर चोटें आईं। घायल बच्चे लक्ष्य पटेल की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। शालिनी अपने बच्चों को लेकर बम्हनगांव जा रही थीं।  

ओवरटेक करने के दौरान बस स्कूटी से टकरा गई

एसडीओपी जितेंद्र सिंह पाठक ने बताया कि शिवहरे बस इटारसी से भोपाल की ओर जा रही थी। बम्हनगांव में स्कूटी पर सवार शालिनी अपने बच्चों के साथ व्यावरा गांव से जा रही थीं। बस स्टैंड के पास ओवरटेक करने के दौरान बस स्कूटी से टकरा गई और फिर पेड़ से जा टकराई। हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें कंडक्टर को हल्की चोटें, महिला को गंभीर चोटें, छोटे बच्चे की हालत नाजुक और बेटी के पैर में फ्रैक्चर है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H