कपिल मिश्रा/मुकेश सेन, शिवपुरी/टीकमगढ़। मंगलवार का दिन एमपी में सड़क हादसे का दिन रहा। शिवपुरी में बरातियों से भरी बस पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 18 से अधिक लोग घायल हो गए। इधर सीहोर में भोपाल-इंदौर मार्ग पर वाहन पलटने से 4 बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए। वहीं टीकमगढ़ में ऑयल से भरी टैंकर में आग लग गई। आग लगने के कारण इलाके में काले धुएं ने अपनी आगोश में ले लिया। आग लगने के कारण फिलहाल अज्ञात है।
शिवपुरी में बारातियों से भरी बस हाइवे पर पलट गई। हादस में एक की मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। बारातियों से भरी बस ग्राम सिरसौद से ईसागढ़ वापस लौटकर जा रही थी। इसी दौरान पिपरसमा तिराहा के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो हई। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। सभी घायलों का शिवपुरी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किय़ा गया है।
सीहोर में मंगलवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे भोपाल-इंदौर मार्ग पर ग्राम गुड़भेला के नजदीक एक वाहन पलट गया। इसमें छोटे बच्चों सहित कुल 9 लोग घायल हो गए। 100 डायल मौके पर पहुंची और आरक्षक विजय भोड़वे, रोबिन ने घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया। सभी घायल भोपाल के बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि वाहन पलटने से जयाप्रदा, शिवराम गुजर, 2 बालक लव और कुश निवासी राघवगढ़, सरिता पत्नी गोविंद सिंह गुर्जर 2 बालिका दिशा 13 साल, पूर्वी 9 साल, यशोवर्धन, सिमरन निवासी भोपाल शामिल है। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
इधर टीकमगढ़ में ऑयल टैंकर में आग लग गई। आग टैंकर को अपनी आगोश में ले लिया। आग लगने के कारण इलाके में काले धुएं ने अपनी आगोश में ले लिया। आग की ऊंची उठी लपटे कई किलोमीटर दूरसे दिखाई दे रही थी। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस ने गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को कंट्रोल करने में जुटी हुई है। घटना बडागांव थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास घटी। फिलहाल आग लगने के कारण अज्ञात है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक