मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। वन विकास निगम लाड़कुई के वन क्षेत्र अंतर्गत पिपला के जंगल में बाघ का शव मिला है। जानकारी मिलते ही भोपाल से डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। इधर पिछले माह से लगातार बाघ का मोमेंट देखा जा रहा था। बाघ की मौत के बाद सीहोर एवं भोपाल से वन विभाग के आला अधिकारी जंगल में मौजूद।

दरअसल, वन विकास निगम लाड़कुई के वन क्षेत्र अंतर्गत पिपला के जंगल मे बाघ का मोमेंट पिछले माह से लगातार देखा जा रहा था, जिसकी जानकारी समय-समय पर मिलती रही है। वहीं आज सुबह जानकारी मिली की लाड़कुई वन विकास निगम के पिपला वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 240 में मृत बाघ का शव मिला है। जिसके बाद डॉग स्क्वायड, डाॅक्टर की टीम के साथ वन अमला मौके पर पहुंचे और शव का परीक्षण कर दाह संस्कार किया गया।

कांग्रेस ने CM की राज्यपाल से की शिकायत: कांग्रेस विधायकों से सरकार पर उपेक्षा का लगाया आरोप, कहा- मुख्यमंत्री की शपथ का हो रहा खुला उल्लंघन

जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी ने बताया कि आपसी लड़ाई में बाघ की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा, घटनास्थल की परिस्थिति को देखकर पता चलता है बाघ की मौत दूसरे बाघों से लड़ाई में हुई है। बाघ के शव को पोस्टमैडम और मौत का कारण जानने के लिए भोपाल से डॉक्टर एवं डॉग स्क्वायड लाया गाया।

जो की वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बाघ के आसपास एवं जंगल में शिकार का अंदेशा को लेकर डॉग सर्च कर रहा है। इधर डॉक्टर ने पोस्टमडम कर शव को वन विभाग को सौंप दिया है। बाघ की मौत के बाद सीहोर एवं भोपाल से वन विभाग के आला अधिकारी जंगल में मौजूद।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H