अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। प्रदेश सहित जिले में हो रही लगातार बारिश ने अब तांडव मचाना शुरू कर दिया है, नदी नाले ऊफान पर है। वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। सिमगा विकासखंड के ग्राम दरचुरा के पास देवरीडीह जलाशय में अत्यधिक दबाव से जलाशय का एक छोर फूट गया। इससे पानी खेतों में बहने लग गया। जलाशय फूटने से लगभग सात गांव प्रभावित होने का समाचार है। सैकड़ों एकड़ में लगी फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं जलाशय फूटने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस दोनों मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह जलाशय पचास एकड़ में बना हुआ है और इससे आसपास के गांव में सिंचाई होती है साथ ही यहां से पानी भाटापारा केनाल में जाता है। घटना के बाद मौके पर तहसीलदार नीलमणि दुबे, सिमगा थाना प्रभारी योगिता खापर्डे सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।