दिल्ली। शिक्षा जगत में अगले साल से अमूलचूल बदलाव देखने को मिलेगा। अब देश के सभी यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन डिग्री में 2021 से एक ही एडमिशन टेस्ट के जरिए दाखिले होंगे।
गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी है। इसके तहत अब अगले साल से देश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए कंप्यूटर बेस्ड एडमिशन टेस्ट कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अनुसार अब सामान्य डिग्री के लिए एक परीक्षा होगी वहीं साइंस, ह्यूमैनिटीज, भाषा, कला और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर आधारित विषयों में दाखिले के लिए कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। यह प्रवेश परीक्षा साल में एक या दो बार कराई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक इस प्रवेश परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानि (एनटीए) को दी गई है। इस प्रवेश परीक्षा का क्या माडल हो और कैसे कराई जाय। इन बिंदुओं पर यूनिवर्सिटीज से राय ली जाएगी। एक समान प्रवेश परीक्षा होने से छात्रों और अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी। अब एक आवेदन पर सभी विश्वविद्यालयों में दाखिले, डिग्री प्रोग्राम, फीस, सीट आदि की जानकारी मिलेगी।