कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष बैनर्जी की पत्नी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. सौरव की भाभी के साथ उनके माता-पिता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी सार्वजनिक की. रिपोर्ट के मुताबिक स्नेहाशीष के सास-ससुर का पिछले सप्ताह से कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. वहीं स्नेहाशीष के मोमिनपुरा स्थित निवास में कार्यरत एक घरेलू नौकर में भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, और सभी की स्थिति स्थिर है.
अधिकारी के अनुसार, पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष का टेस्ट निगेटिव आया है, लेकिन उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है.