तखतपुर। प्रदेश में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. नदी के आस-पास के गांवों में बाढ़ की स्थिति है. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले से आया है. तखतपुर ब्लाक के ग्राम अचानकपुर में बाढ़ आ गई है. घरों में नदी का पानी भर गया है. ग्रामीणों की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

एसडीएम आनंद रूप तिवारी के मुताबिक, मनयारी और छोटी नर्मदा नदी के टापू में अचानकपुर गांव बसा है. दो दिन की भारी बारिश की वजह से गांव में बाढ़ आ गई है. पूरा गांव डूब गया है. गांव में तकरीबन सौ घर है, जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोग निवासरत है. अभी 50 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. गांव के बाहर पंचायत भवन में लोगों को सुरक्षित रखा गया है. वहां लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है.

बता दें कि कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर बचाव कार्य जारी है. मौके पर एसडीएम आनंद रूप तिवारी मौजूद है. एसडीआरएफ और होम गार्ड की टीम बचाव कार्य में लगे है.

देखिये वीडियो-