![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में झोलाछाप डॉक्टर की भरमार है। यह हम नहीं बल्कि खुद इस बात को मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी भी मान रहे हैं। जिले के ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप डॉक्टरों के उपचार की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। गलत उपचार होने बाद लोग दर बदर ठोकरे खाने को मजबूर है।
ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले के खुटार का है। जहां गांव के ही एक स्थानीय चिकित्सक से महिला के पैर में दिक्कत होने पर उपचार कराया था। इस दौरान डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाए थे और इंजेक्शन लगाने के दौरान सूई टूट कर पैर के अंदर ही रह गई थी। जो अब कैंसर का रूप ले रही है। जिसको लेकर महिला परेशान है और इलाज में अब तक हजारों रुपए खर्च कर चुके है।
मामले की शिकायत महिला ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर से की है। जहां कलेक्टर ने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को टीम बनाकर ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, लिहाजा कठोर कार्रवाई न होने से आए दिन ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।
अब एक बार फिर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की बात तो कर रहे, लेकिन कार्रवाई कब होगी और किस तरह की होगी? यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। जब मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी टीम गठित कर संबंधित झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें