नई दिल्ली। सब जानते हैं कि जिराफ कितना शांत जानवर है. अगर बात करते हैं शांत जानवर की तो जिराफ का नाम सबसे पहले आता है. जिराफ शांति से अपना काम करता रहता है और कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है. जिराफ आपस में भी किसी से लड़ाई करते हो ये कम ही दिखाई और सुनाई देता है. लेकिन ऐसा हुआ है जी हां, दो जिराफ के बीच में लड़ाई हुई है औक वो भी ऐसी लड़ाई कि एक जिराफ दूसरे जिराफ को किक मार रहा है. ये बिल्कुल सच है, अगर आपको यकीन न हो तो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखने के बाद जरूर यकीन कर लेंगे.
मानसून विदा लेकिन असर बरकरार, अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार… https://t.co/ChtT0C7mGt
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021
हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में, शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने तीन तस्वीरों की एक श्रृंखला अपलोड की है जो केन्या में त्सावो के मैदानी इलाकों में दो जिराफों के बीच एक जबरदस्त फाइट को दिख रही है. इंस्टाग्राम पोस्ट में एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. इसमें लिखा है: “जिराफों में कुछ गंभीर लात मारने की शक्ति होती है.”
Fire-Boltt ने लॉंच की Invincible Smartwatch, जानिए इसकी खासियत… https://t.co/ximxiIxrim
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021
देखें Photos: