पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा- जिला पुलिस बल को आज एक लाख के ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बारसूर पुलिस, डीआरजी और एसआईबी की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. तभी बारसूर इलाके के ठोठापारा के जंगल में नक्सली गतिविधि दिखी. जवानों ने घेराबंदी कर जनमिलिशिया कमांडर रैनु भास्कर को गिरफ्त में लिया गया.
एसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली रैनु भास्कर लंबे वक्त से नक्सलियों के संगठन में शामिल होकर हिंसक वारदातों को अंजाम देता रहा है. 16 जून 2018 को तोड़मा निवासी मनकू को नक्सली साथियों के साथ जंगल में ले जाकर मारपीट की थी. 2018 में करिया और बंशीलाल के घर में घुसकर मारपीट लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इन सबके साथ गिरफ्तार माओवादी पर ग्रामीणों की मीटिंग बुलाना, बैनर पोस्टर लगाना माओवादियों के लिए राशन की व्यवस्था करने में शामिल रहा है.