पंकज भदौरिया. दंतेवाड़ा. दंतेश्वरी लड़ाके महिला फाइटर्स की टीम ने पालनार बाजार से एक लाख की ईनामी महिला नक्सली सप्लाई टीम की सदस्य/सीएनएम सदस्य मोती सोढ़ी को पकड़ने में कामयाबी पाई. वहीं डीआरजी दन्तेवाड़ा और फरसपाल पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय माओवादी मुन्ना उर्फ भास्कर तामो को पकड़ने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार माओवादी पर छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.

नक्सल विरोधी अभियान के तहत् शुक्रवार को थाना कुआकोण्डा क्षेत्र में दन्तेश्वरी लड़ाके महिला फाइटर्स टीम प्रभारी दिनेश्वरी नन्द, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के हमराह महिला कमाण्डो, थाना कुआकोण्डा पुलिस एवं एसटीएफ का संयुक्त पुलिस पार्टी ने ग्राम पालनार बाजार से मांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय महिला माओवादी सप्लाई टीम सदस्य/सीएनएम अध्यक्ष मोती सोढ़ी पिता लखमा (25 वर्ष) को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई. महिला माओवादी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख रुपए का ईनाम रखा हुआ है.

ग्राम नहाड़ी राउतपार थाना अरनपुर निवासी मोती सोढ़ी कई वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर कार्य कर रही थी. इसका मुख्य कार्य माओवादियों के बड़े लीडर के आदेश से माओवादियों के लिए दैनिक उपयोगी सामान मुहैया कराना, नक्सली विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर गांव वालों को माओवादी संगठन में जोड़ने का काम करती थी, और माओवादी के बड़े लीडरों के आगमन पर गांव में होने वाली मीटिंग में ग्रामीणों को बुलाना का काम करती थी.

वहीं दूसरे घटनाक्रम में शुक्रवार को थाना फरसपाल क्षेत्र के ग्राम झोडियाबाड़म व बिंजाम के मध्य थाना फरसपाल पुलिस और डीआरजी दन्तेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी ने भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादी एलओएस सदस्य व टेक्निकल टीम सदस्य मुन्ना उर्फ भास्कर तामो पिता लक्कु तामो (32 वर्ष) घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. ताकीलोड़ छिन्दपारा, थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर निवासी मुन्ना कई वर्षों से माओवादी संगठन में जुड़कर भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय रहकर काम कर रहा था.