रायपुर। राजनांदगांव जिले में वर्ष 2009 में घटित मदनवाड़ा कांड की न्यायिक जांच पूरी हो गई है. न्यायमूर्ति शंभुनाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाले जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट आज मुख्य सचिव को सौंप दी है.

बता दें कि वर्ष 2009 में 12 जुलाई की सुबह राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा गांव के पास हुए एक बड़े नक्सली हमले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे सहित 29 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इनमें 25 जवान कोरकोटि के जंगल में, 2 मदनवाड़ा में और जवानों का शव लाते समय 2 जवान नक्सलियों के हमले में शहीद हुए थे. मामले में मानपुर थाने में अपराध क्रमांक 55, 56, 57/ 2009 के तहत अपराध दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि मदनवाड़ा नक्सल हमले की जांच में हो रही लेट-लतीफी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सदस्यीय जांच आयोग गठित की थी, जिसने आज अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. अब इस रिपोर्ट के निष्कर्षों के सार्वजनिक होने का इंतजार किया जा रहा है.