अजयारविंद नामदेव, शहडोल। चार धाम की यात्रा के बाद एक मीटर लंबी सींग वाले ‘नंदी बाबा’ अब मां नर्मदा (Maa Narmada) और गंगा मइया (Ganga Maiya) के दर्शन पर निकले हैं। नंदी महाराज शिरडी से चलकर अमरकंटक होते हुए प्रयागराज जाएंगे। एक मीटर लंबी और 10 इंच चौड़ी सींग वाले नंदी बाबा अमरकंटक जाने के दौरान रास्ते में मंगलवार को शहडोल पहुंचे।
शहडोल से होकर जा रहे नंदी बाबा जिधर से निकले उन्हें हर कोई देखता रह गया। जिला मुख्यालय पहुंचे नंदी महराज के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। आकर्षक ढंग से सुसज्जित नंदी महराज और उनकी सींग लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
‘नंदी महाराज’ शहडोल होते हुए अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में उद्गम नर्मदा माई के पाव पखार कर वापस लौट यूपी इलहाबद प्रयागराज मेले में शामिल होने निकल जाएंगे। प्रयागराज में गंगा मइया के दर्शन करेंगे।
अपने सींग और आकर्षक ढंग से सुसज्जित होने के कारण रहते हैं चर्चा में
नंदी महाराज ( Nandi Maharaj) के साथ चल रहे गोविंद आचार्य ने बताया कि शिरडी से चलकर मां नर्मदा और गंगा मैया के पैर पखारने के लिए निकले हैं। अभी अमरकंटक से मां नर्मदा के दर्शन कर वापस लौटे हैं। अब प्रयागराज के मेले में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पहुंचे नंदी महराज के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। आकर्षक ढंग से सुसज्जित नंदी महराज और उनकी सींग लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
भगवान शिव की सवारी मानकर लोग करते हैं पूजा
नंदी महाराज ने भारत भ्रमण किया है। मां नर्मदा के दर्शन करना शेष रह गया था वह भी उन्होने पूरा कर लिया। भगवान शिव की सवारी नंदी महराज मानकर लोग पूजते हैं। इसके पहले वह केदारनाथ, बद्रीनाथ, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं। नंदी महराज बिरले ही देखने मिलते हैं। अभी 20-22 वर्ष के नंदी महराज हो गए हैं। तीरथ यात्रा के नंदी है सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक