सुरेन्द्र जैन, धरसींवा। डकैती की योजना को अंजाम देने निकले 5 आरोपियों को कट्टा व धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में उरला पुलिस ने सफलता पाई है. समय रहते पुलिस ने इन्हें पकड़कर बड़ी घटना को होने से रोक दिया है.
उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने मुखबिर से सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघानिया चौक के पास अल सुबह घेराबंदी कर एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सहित बटनदार चाकू, स्टील धारदार चाकू, खुखरीनुमा चाकू व गुप्तनुमा चाकू भी जब्त किया गया है. आरोपी बंद कंपनी में डकैती डालने जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में अजय साहू, मिलन निषाद, तुलेंद्र साहू, राजेश यादव व एक नाबालिग उरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही निवास करते हैं.
ज्वेलरी शॉप में चोरी की नाकाम कोशिश
इसके अलावा इधर धरसींवा के सिलतरा चौकी अंतर्गत पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी देर रात ज्वेलरी शॉप से चोरी करने को कोशिश का नाकाम करने में सफलता पाई. चौकी प्रभारी संतोष पवार गश्त कर रही पुलिस पार्टी देर रात सांकरा में एटीएम चेक करते हुए आगे बढ़ी तो उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी. शुभम ज्वेलर्स की शटर को कुछ चोर उठाये थे, लेकिन जैंसे ही पुलिस को देखा वह भाग खड़े हुए. पुलिस ने श्मशान घांट तक आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे आगे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. आरोपी शुभम ज्वेलर्स का सीसीटीवी का सिस्टम चुरा ले गए. यदि समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते.