पटना. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. उनके एक विधायक ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. गौरतलब है कि बिहार में एक लोकसभा और दो विधान सभा सीट पर उप चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले ही नीतीश कुमार को झटका लगा है.
जोकीहाट से जदयू विधायक सरफराज आलम ने पार्टी और विधायकी से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि सरफराज आलम अररिया संसदीय सीट से उपचुनाव लड़ेंगे. राजद सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन से ये सीट खाली हुई है. खास बात ये है कि सरफराज आलम दिवंगत सांसद तस्लीमुद्दीन के ही बेटे हैं. तस्लीमुद्दीन राजद के बड़े नेताओं में एक थे. राज्य में 11 मार्च को अररिया लोकसभा सीट के साथ जहानाबाद और कैमूर विधान सभा सीट पर भी उप चुनाव होने हैं. जिनके नतीजे 14 मार्च को आएंगे. जहानाबाद और भभुआ से विधायकों के निधन से ये सीटें खाली हुई हैं.
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कभी नीतीश के काफी करीबी रहे उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक सरीखे नेता अब खुलकर पार्टी आलाकमान के खिलाफ बोल रहे हैं. उदय नारायण चौधरी तो लालू यादव से रांची की जेल में जाकर मुलाकात भी कर चुके हैं. उधर, जदयू से ही अलग होकर बनी नई पार्टी ‘हम’ के वृशिन पटेल भी लालू से मुलाकात कर चुके हैं.