रायपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि सरकार ने खेल नीति का प्रारूप बना लिया है. एक महीने के भीतर ही इसे लागू कर दिया जाएगा. खेल दिवस के मौके पर आयोजित राज्य खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह में उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा. दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी बेहतर प्रावधान किए जाएंगे. पंचायत स्तर तक खिलाड़ियों को चिन्हांकित किये जाएगें. ऐसे खिलाड़ियों को आवासीय विद्यालय बनाकर तीन साल की ट्रेनिंग देंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रदेश के खिलाड़ियों को इससे लाभ मिलेगा.

रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हमारे पास हैं लेकिन एक सपना राज्य देख रहा है कि ऑलंपिक में कोई खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीते और उसका इस मंच से सम्मान हो. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में ऑलंपिक मैडल जीतने की क्षमता है और वो दिन जल्द आएगा.

खेल मंत्री भैय्यालाल राजवाड़े ने कहा कि खेल जगत का सबसे बड़ा समारोह है. मेजर ध्यानचंद को नमन करता हूँ जिनकी खेल जादूगरी की वजह से आज का दिन खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन विभूतियों को भी नमन करता हूँ जिनके नाम पर अवार्ड दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सीएम खुद एक अच्छे खिलाड़ी है. ये अच्छे खिलाड़ी है तभी तो तीन बार मुख्यमंत्री है. खेल की बारीकियों को अच्छे से समझते हैं. उनके नेतृत्व में खेल अधोसंरचना तैयार हो रहा है.जशपुर के केंद्र के सहयोग से सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम बनाया जा रहा है. पुरस्कारों की राशि मे वृद्धि की गई है. नई खेल नीति भी तैयार की जा रही है. सरकार ने समय समय पर खेल जगत के अनुरूप नाइ सौगाते दी है. 75 खिलाड़ियों को 53 लाख रुपये नगद पुरस्कार दिया जा रहा है. खेल से संबंधित नियमों में जरूरी बदलाव करती रही है सरकार. आगे भी ऐसी कई सौगातें मिलती रहेगी.

विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ बना है डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हुआ है. 10 साल पहले प्रदेश में खेल के लिए मैदान नहीं थे. आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच के मुताबिक बेहतर वातावरण तैयार किया गया है.

 इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

वीर हनुमान सिंह पुरस्कार

अमलेंदु तालुकदार,  मो. गौस बेग

 

शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार

रेणुका यादव- ओलंपिक में भारत का नेतृत्व

सृष्टि नाग- एक्वेटिक

संगीत कौर- बास्केटबॉल

रजनी- हैंडबॉल

नितिन सिंह- कराटे

अंजली नायर- रोलबॉल

संगीत मसीह- पैरा एथलेटिक्स

पृथ्वीराज रामटेके- डेफ क्रिकेट

शहीद कौशल यादव पुरस्कार

केलमित लेप्चा- तीरंदाजी

गुलबासा अली- बास्केटबॉल

आकर्षि कश्यप- बैडमिंटन

नीतू सोनवाने- पावर लिफ्टिंग

मानस केशरवानी- सॉफ्टबॉल

मिहिका तालुकदार- कराते

अंजना बाई- तैराकी

शहीद पंकज विक्रम सम्मान-
इंदु निषाद- फेंसिंग

अनूप चौधरी- फेंसिंग

लता- जुडो

अशोक कुमार-क्याकिंग केनोइंग

हेमलता सर्वा- क्याकिंग केनोइंग

के. अनिशा- सॉफ्टबॉल

अमित बरु- सॉफ्टबॉल

कौशल वर्मा- वॉलीबॉल

पायल प्रधान- वॉलीबॉल

कुणाल देव- टेबल टेनिस

प्रियंका सिंह- टेबल टेनिस

कमल किशोर धीवर- वुशु

डी. पारुल- वूशु

संतोष कुमार साहू- कबड्डी

अनिता विश्वकर्मा- कबड्डी

रामेंद्र यादव- बाल बैडमिंटन

अमृता सिंह- बाल बैडमिंटन

सुरेश मधुकर- पैरा तैराकी

आकाश शर्मा- टेनीक्वाइट

अविनाश आचार्य- खो खो

ए सुदर्शन- बॉक्सिंग

मालिक मोहम्मद- बेसवॉल

मनीष गुप्ता- बैडमिंटन

जूही देवांगन- बैडमिंटन

जावेद खान- फुटबॉल

शहीद विनोद चौबे सम्मान

हेमंत साहू- हैंडबॉल

बालमुकुंद सिंह- मास्टर एथलेटिक्स

समीर सरकार- टेबल टेनिस

सत्यप्रकाश मसीह- पावर लिफ्टिंग

जसवंत क्लाडियस- खेल समीक्षक