रायपुर- आईएएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ शासन में जलसंसाधन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव का दायित्व संभाल रहे सोनमणि बोरा ने आज एक और बड़़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.सोनमणि बोरा का चयन अमेरिका के प्रतिष्ठित मैक्सवेल स्कूल ऑफ साइरेकस यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिये हुआ है.उनका चयन “एक्सक्यूटिव मास्टर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन” कोर्स के लिये किया गया है.

अमेरिका के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिये देश भर से 300 से ज्यादा अधिकारियों ने आवेदन किया था,जिसमें से इस कोर्स के लिये देश भर से पांच आईएएस अधिकारियों को चयनित किया गया है.छत्तीसगढ़ कैडर के सोनमणि बोरा के अलावा यूपी कैडर के दो अधिकारियों एसवीएस रंगाराव और एस राजालिंगम,पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी कमल किशोर यादव और गुजरात कैडर के आईएएस स्वरुप पी का चयन इस कोर्स के लिये किया गया है.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में जलसंसाधन सचिव सोनमणि बोरा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह मेरे लिये गौरवपूर्ण क्षण है.उन्होनें कहा कि इस कोर्स को करने के बाद उनकी दक्षता में वृद्धि होगी और जनसमुदाय के लिये बेहतर योजनाएं बनाने और क्रियान्वयन में मदद मिलेगी.बोरा ने कहा कि यह केवल मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,मुख्य सचिव अजय सिंह और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह के मार्गदर्शन और सहयोग के चलते संभव हो सका है.उन्होनें बताया कि अमेरिका में पढ़ाई का शत-प्रतिशत खर्चा भारत सरकार उठायेगी.