हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने 70 करोड़ की एमडी ड्रग मामले में एक और आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद हुसैन अब तक करीब 8 करोड़ से अधिक रूपयों की एमडी ड्रग्स गुजरात के अहमदाबाद व अन्य शहरों में खपा चुका है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.

इसे भी पढ़ेः नवरात्रि के मौके पर भक्तों के साथ गरबा खेलते नजर आईं सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, देखें VIDEO

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद हुसैन पर पहले से हत्या, चोरी, लूट, डकैती, अवैध हथियार जैसे 24 गंभीर अपराध दर्ज हैं. आरोपी मोहम्मद हुसैन का नाम मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया. जो ड्रग्स की तस्करी कर रहा था. नाम सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच इसकी तलाश कर रही थी. आरोपी एमपी सहित महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई शहरों में छुपकर फरारी काट रहा था.

इसे भी पढ़ेः ब्लैकमेलिंग की गजब कहानी: बालाओं ने पति के जरिए महिला रेलकर्मी को अपने जाल में फंसाया, बदनाम करने की धमकी देकर ठगे 3 लाख, फिर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने 5 जनवरी को 5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की थी. इनके पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए थे. आरोपी तेलंगाना और मप्र के रहने वाले हैं. आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए एकत्रित हुए थे. आरोपियों की माने तो वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे. क्राइम ब्रांच ने अबतक इस मामले में 36 आरोपियों में गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से दो आरोपी ऐसे हैं जो 1993 के मुंबई ब्लास्ट के आरोपी रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो