नई दिल्ली: बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बाद अब ओडिशा से भी बेहद चौंकाने वाली एक खबर आई है. यहां भी एक शख्स ने पहाड़ काटकर सड़क बना दी. इस शख्स ने सड़क इसलिए बनाई ताकि उसके बच्चे पढ़ाई करने स्कूल जा सकें.

इस शख्स का नाम जालंधर नायक है. ओडिशा के कंधमाल गांव के रहने वाले जालंधर ने गुमसाही गांव से लेकर फुलबानी के बीच 8 किलोमीटर लंबी सड़क बना दी. बताया जा रहा है कि जालंधर ने ऐसा इसलिए किया कि उसके बच्चे बगैर किसी तकलीफ के स्कूल जा सकें.