रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिये एक और खुशखबरी..राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग को वाटर डाईजेस्ट वाटर अवार्ड 2017-18 के लिये चयनित किया गया है.इस आशय का पत्र आज जलसंसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा को प्राप्त हुआ है,जिसमें उनके विभाग को उल्लेखनीय कार्य के लिये इस सम्मान से नवाजे जाने की जानकारी दी गई है.21 मार्च को विश्व जल दिवस के मौके पर नई दिल्ली के वसंत विहार में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,जलसंसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा को सम्मानित करेंगे.

आपको बता दें कि वाटर डाईजेस्ट वाटर अवार्ड जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है,जिसकी शुरुआत 2006 में हुई थी.इस पुरस्कार को केन्द्रीय जल संसाधन,नदी विकास एवं गंगा सफाई अभियान मंत्रालय,यूनेस्को,केन्द्रीय भू-जल बोर्ड,केन्द्रीय जल आयोग और स्वच्छ गंगा के लिये राष्ट्रीय अभियान के अलावा कई केन्द्रीय मंत्रालयों का सहयोग प्राप्त है.यह सम्मान हर साल जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को दिया जाता है.खास तौर पर इस पुरस्कार में इस तथ्य को देखा जाता है कि इस कार्य में लगी संस्थाएं अपने कार्यों से समुदाय को किस तरह से जोड़ पातीं हैं.

यह पुरस्कार जल संरक्षण और संवर्धन के लिये अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है.छत्तीसगढ़ के जलसंसाधन विभाग को “बेस्ट कम्यूनिटी प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर”  की श्रेणी में पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है.जलसंसाधन विभाग ने रायपुर और महासमुंद जिले के चार गांवों में सामुदायिक सहभागिता के तहत सूक्ष्म सिंचाई और जल प्रबंधन परियोजना शुरु किया है.इस परियोजना के तहत जनभागीदारी से सिंचाई और जल प्रबंधन पर बल दिया गया है.

जलसंसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि जनभागीदारी से सिंचाई और जल प्रबंधन पर अधिकाधिक जोर दिया जायेगा.इस वर्ष लघु सिंचाई योजनाओं में ज्यादा ध्यान दिया जायेगा.हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मंशा के अनुरुप हर खेत में पानी और ‘पर ड्रॉप,मोर क्रॉप’ नीति को साकार करने हेतु कृतसंकल्पित हैं.

जलसंसाधन विभाग को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये चयनित होने पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खुशी जाहिर की है और इस उपलब्धि पर जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,विभाग के सचिव सोनमणि बोरा और विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.मुख्य सचिव अजय सिंह और प्रमुख सचिव अमन सिंह ने भी जलसंसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.