स्पोर्ट्स डेस्क- स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फिर से कमाल कर दिया है जिसे लेकर वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने पुर्तगाल की टीम की ओर से खेलते हुए कमाल किया है।

यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में पुर्तगाल ने स्वीडन को 2-0 से हराया तो इसमें पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अहम रोल रहा।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस मैच में दोनों ही गोल दागे, और इसके साथ ही रोनाल्डो ने अपने 100 इंटरनेशनल गोल का आंकड़ा भी पार कर लिया, अपने इस कारनामे के साथ ही रोनाल्डो अब ऐसे पहले यूरोपियन फुटबॉलर हो चुके हैं जिन्होंने 100 इंटरनेशनल गोल दागे हैं, इसके अलावा बात ऑल ओवर वर्ल्ड की करें तो रोनाल्डो ऐसा करने वाले दूसरे फुटबॉलर हैं, उनसे पहले ईरान के अली देई ने 109इंटरनेशनल गोल दागे हैं।

अपने इस कमाल के बाद रोनाल्डो ने कहा है कि मैं 100 गोल करने की एचीवमेंट को छूने में सफल रहा और अब मैं रिकॉर्ड 109 गोल के लिए तैयार हूं, ये कदम दर कदम है मैं जुनुनी नहीं हूं क्योंकि मेरा मानना है कि रिकॉर्ड स्वाभाविक तरीके से आते हैं।