स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज तो खत्म हो गई, लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की, सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भले ही वेस्टइंडीज की टीम ने 105 रन का ही टारगेट सेट किया था, लेकिन रोहित शर्मा ने इस मैच में भी 63 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेल दी जिसमें 4 सिक्सर भी उड़ा दिेए, और अपने इसी कमाल के बदौलत रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर सके.
सिक्सर का दोहरा शतक किया पूरा
दरअसल रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 200 से ज्यादा सिक्सर लगाने का कारनामा कर दिखाया है. मतलब वनडे क्रिकेट में सिक्सर लगाने के मामले में दोहरा शतक पूरा कर लिया है. भारतीय क्रिकेटर्स में अब रोहित से आगे बस एम एस धोनी हैं, वनडे क्रिकेट में एम एस धोनी के नाम 218 सिक्सर हैं.
इस मामले में विश्व रिकॉर्ड
इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने तो इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है. दरअसल रोहित शर्मा ने सबसे कम वनडे पारियों में 200 सिक्सर का आंकड़ा पार किया है, रोहित ने 193 वनडे मैच की 187 पारियों में ये करिश्मा किया है जबकि पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद आफरीदी के नाम था, आफरीदी ने 195 वनडे पारियों में 200 सिक्सर का आंकड़ा पार किया था.