स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में बुधवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच था, मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में था, जहां हर किसी की नजर मुकाबले पर थी, क्योंकि दो दिग्गज टीम आमने-सामने थीं, लेकिन इस मैच में मुंबई इंडियंस ने ऐसा खेल दिखाया कि मैच एकतरफा कर दिया, और 102 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया, इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए, मुंबई की ओर से युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने तूफानी पारी खेली, और 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल दी, अपनी इस पारी में ईशान किशन ने 5 चौके और 6 सिक्सर लगाए। इसके अलावा रोहित शर्मा 36, सूर्यकुमार यादव ने भी 36 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद में 19 रन, और बेन कटिंग ने 9 गेंद में 24 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 3 सिक्सर लगाए।
कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के गेंदबाजों में 3 विकेट पीयूष चावला को मिले, इसके अलावा एम प्रसिद्ध कृष्णा, सुनील नारायण, और कुर्रन तीनों ही गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।
कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी
कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीते के लिए 211 रन का टारगेट था, जिसका पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, क्रिस लिन और सुनील नारायण की जोड़ी जिस शुरुआत के लिए जानी जाती है वो शुरुआत नहीं दे पाई, सुनील नारायण 2 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए, तो क्रिस लिन 15 गेंद में 21 रन की पारी खेलकर चलते बने। इसके अलावा सुनील राणा 21, रॉबिन उथप्पा 14, आंन्द्रे रसेल 2 रन ही बना सके, कप्तान दिनेश कार्तिक अनलकी रहे और 5 रन बनाकर रन आउट हो गए, और इस तरह से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस बड़े टारगेट के सामने 18.1 ओवर में ही 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। और टीम को 102 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
प्वाइंट टेबल में पोजिशन
अब एक-एक मैच प्वाइंट टेबल की गणित बिगाड़ दे रहा है। इस बड़ी जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है, 11 मैच में 5 जीत और 6 हार हैं, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पांचवें पोजिशन पर खिसक गई है, कोलकाता की टीम ने भी 11 मैच में 5 जीत हासिल किए हैं, लेकिन इस टीम को मुंबई के खिलाफ बड़े अंतर से हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है और ये टीम रनरेट में मुंबई से पीछे हो गई है। जिसके चलते अब ये टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।