देरहादून। केंद्रीय मंत्रिमंडल में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ (One Nation One Election) को मंजूरी दी है. इस पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. यह एक स्वागत योग्य कदम है. देश में यह बहुप्रतीक्षित मांग रही है.”

सीएम धामी ने कहा कि ” एक समय में चुनाव होने से जो तमाम प्रकार के खर्च हैं और जो समय है. उसकी बर्बादी होती थी. इस सबकी बर्बादी रुकेगी और ऐसे धन से बुनियादी सुविधाएं, शिक्षा-स्वास्थ्य और अन्य अवस्थापना ढांचा इन कामों में देश के धन लगेगा. जो निश्चित रूप से देश के विकास को और तेज गति प्रदान करेगा.”

इसे भी पढ़ें- ‘जम्मू-कश्मीर में विकास की लहर…’, CM धामी की चुनावी हुंकार, कहा- नया इतिहास रचने जा रही जनता

बता दें कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर 2 सितंबर 2023 को एक कमिटी गठित की गई थी. इसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे थे. कमेटी के सदस्यों ने सात देशों की चुनाव व्यवस्था का अध्ययन किया.

इसे भी पढ़ें- आखिर कौन था VIP ? अंकिता भंडारी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, कब मिलेगा मृतिका को इंसाफ ?

स्टेकहोल्डर्स-एक्सपर्ट्स से चर्चा और रिसर्च के बाद 191 दिन में 18 हजार 626 पन्नों की एक रिपोर्ट तैयार की गई. कमेटी ने यह रिपोर्ट 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी. रिपोर्ट में सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक करने का सुझाव दिया है.