लखनऊ. वन नेशन वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली कमेटी की रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब शीतकालीन सत्र में विधेयक लाया जाएगा. अब इस कदम को सीएम योगी ने मील का पत्थर का बताया है. साथ ही पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. इतना ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इसका स्वागत किया है.

इसे भी पढ़ें- ⁠’कहीं ये योजना चुनावों का परिणाम बदलने की तो नहीं है?’, One Nation One Election को लेकर अखिलेश यादव का हमला

सीएम योगी ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, एक समृद्ध लोकतंत्र के लिए राजनीतिक स्थिरता अत्यंत महत्वपूर्ण है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा One Nation, One Election प्रस्ताव को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है. देश में राजनीतिक स्थिरता, सतत विकास और समृद्ध लोकतंत्र की सुनिश्चितता में यह निर्णय ‘मील का पत्थर’ सिद्ध होगा. इस युगांतरकारी निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!

इसे भी पढ़ें- ये पुलिस वाला नहीं चोर है… खाकी की काली करतूत, घायल बीजेपी नेता को अस्पताल ले जाते वक्त सिपाही ने लूटे मोबाइल-गहने, ऐसे खुली पोल…

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पोस्ट करते हुए कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो वादा किया था कि एकता को मजबूत करने और देश की प्रगति में तेजी लाने के लिए हम ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लागू करेंगे. आज केंद्रीय कैबिनेट ने इसे पारित कर दिया है और उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से हम इसका तहे दिल से स्वागत करते हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक