दिल्ली. सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम को अगले साल 1 जून से पूरे देश में लांच करेगी. इसको लेकर सरकार ने सारी तैय्यारियां कर ली हैं.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  आने वाले एक जून से देश में वन नेशन, वन राशन कार्ड की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. जिससे देश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा.

दरअसल देश के करोड़ों मजदूरों और अत्यंत गरीब लोगों को सुविधा देने के लिए ये योजना लांच की गई है. इसके तहत लाभार्थी नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत एक राशन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपना राशन ले सकेंगे. यह सुविधा ई-पीओएस मशीन पर बायोमेट्रिक या आधार सत्यापन के बाद ही उपलब्ध होगी.