सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। एक व्यक्ति से निजी लड़ाई में एक पंडो ने तीन गांव के लोगों को परेशान कर दिया है. निजी लड़ाई की वजह से उसने न केवल धान खरीदी केंद्र को चारों तरफ से घेर दिया है, बल्कि रसोई गैस के गोदाम में ताला जड़ दिया है. ऐसे में एक तरफ लोगों को जहां जरूरी रसोई गैस नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी ओर समिति में धान खरीदी को लेकर चिंता बढ़ गई है.

जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम गोबरदाहा निवासी शिवधन पंडों पिछले तीन महीनों से शासकीय धान खरीदी केंद्र बलंगी व गैस गोदाम के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. उसकी मांग भी विचित्र है. उसका कहना है, उसकी लड़ाई शासन-प्रशासन से नही बल्कि बेनीमाधव गुप्ता है. लेकिन एक व्यक्ति से लड़ाई में क्यों उसने गांव वालों को परेशान करने के सवाल का उसके पास जवाब नहीं है.

लोगों को रसोई गैस नहीं हो रहा वितरण

बता दें कि शिवधन पंडो ने गैस गोदाम के मुख्य गेट में भी ताला बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से ग्राम पंचायत बलंगी, कर्री, कोगवार, तुंगवा, मझौली, बेबदी, गुडरु, चपोता, जनकपुर, अशांडिह, तोरफा, लंगड़ी, लोहरिडोल, झापर, पटेवा, रघुनाथनगर के लोगों को रसोई गैस तक नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है.

धान खरीदी केंद्र में भी नहीं घुसने दे रहा

बलंगी शासकीय धान खरीदी केंद्र के पूरे परिसर को शिवधन पंडों के परिवार ने घेर दिया है, जिसकी वजह के कोई भी नहीं आ-जा पा रहा है. यहां तक की पैदल भी लोग अंदर नहीं घुस सकते. ऐसे में 1 दिसंबर से होने वाली धान खरीदी के भी प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है.

जल्द सुलझा लेंगे प्रकरण – कलेक्टर

कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त पंडों परिवार की मांगों को तत्काल पूर्ण करने को कह दिया गया है. जिस जगह पर शिवधन पंडो हड़ताल कर रहा है, उसे वहां से हटाने के लिए पूर्व में भी काफी प्रयास किया है, और उनकी मांगों को भी तत्परता से पूर्ण करने की बात भी कही है. आने वाले दो-चार दिनों के अंदर उसे समझाइश देकर गैस गोदाम और समिति को चालू करा दिया जाएगा.