नरेश शर्मा, रायगढ़। खरसिया-छाल रोड पर बुधवार सुबह यात्री बस और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए. सभी धायलों को खरसिया सिविल अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: मारा गया कुख्यात माओवादी लीडर हिडमा, पत्नी भी हुई ढेर, शव बरामद, इन बड़ी वारदातों में था शामिल

जानकारी के अनुसार, सत भावना बस खरसिया से कापू की ओर जा रही थी. छाल रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं.

हादसे की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल भेजा. वहीं, दोनों वाहनों के चालकों को दुर्घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में जुटी पुलिस ट्रेलर तथा बस के चालकों से पूछताछ कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

