अंकुर तिवारी, धमतरी। वन्य प्राणी चीतल के खाल व सींग की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बोरी में चीतल के खाल व सींग को भरकर मोटरसाइकिल में बेचने के लिए ले जा रहा था, जिसे रास्ते में घेराबंदी कर नगरी पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस को 8 जनवरी को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास वन्य प्राणी चीतल की खाल रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में मोटरसाइकिल से बिलभदर मार्ग की ओर जा रहा है. सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नगरी टीआई विनय कुमार पम्मार ने थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना हुए.

टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति को आते देखकर उसे रोका. उसकी तलाशी लेने पर बोरी में चीतल की खाल और दो चीतल की सींग बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर वह जवाब नहीं दे पाया. आरोपी ने अपना परिचय साकिन ग्राम दलदली जिला धमतरी हाल-ग्राम पथर्री, जिला गरियाबंद निवासी पूरन कुमार ध्रुव के तौर पर दिया.

आरोपी के पास से चीतल की खाल बरामद होने के बाद उसके विरुद्ध थाना नगरी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48A, 51(1), 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. गिरफ्तार आरोपी पूरन कुमार ध्रुव को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

इस कार्रवाई में नगरी थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार, सउनि नेहरू राम साहू, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, रूपेंद्र साहू,भूपेंद्र पदमशाली, महादेव पटेल, हेमलाल ध्रुव, दिलीप नेताम एवं गिरीश नाग का सराहनीय योगदान रहा.