भुवनेश्वर : भुवनेश्वर एम्स अस्पताल में एक मरीज की कथित तौर पर मौत हो गई है। शव ऑर्थोपेडिक विभाग के वार्ड से लटका हुआ मिला। रिपोर्ट के अनुसार उसने तौलिए का इस्तेमाल करके पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक जाजपुर के अटलपुर गांव का 70 वर्षीय व्यक्ति था।
उसे 5 दिसंबर को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। संदेह है कि बुजुर्ग ने हताशा होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
हालांकि यह उल्लेखनीय है कि मृतक की बेटी ने एम्स के मरीज प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। बेटी ने आरोप लगाया कि एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही थी। “एम्स में स्टाफ की लापरवाही के कारण मेरे पिता की जान चली गई। अगर अस्पताल का स्टाफ रात में वार्ड में घूमता तो आत्महत्या को रोका जा सकता था।”
हालांकि, एम्स भुवनेश्वर के अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली है। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, पुलिस और वैज्ञानिक टीम द्वारा जांच जारी है।
- Jaipur News: 9वीं के छात्र ने दोस्तों की पिटाई, घर आकर किया सुसाइड
- Moscow Blast: मॉस्को में रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ के उड़ गए चिथड़े, पुतिन के घर से महज 7 किमी दूर स्कूटर में बम लगाकर उड़ाया गया, यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस ने ली जिम्मेदारी
- सीएम नीतीश ने चेंज किया अपनी यात्रा का नाम, अब महिला संवाद नहीं बल्कि इस यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल?
- बड़ी खबर: कांग्रेस नेता के घर ED की दबिश, खंगाले जा रहे कई अहम दस्तावेज
- जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए बनेगा शीशे का कमरा