अजयारविंद नामदेव, शहडोल। नवरात्रि के समापन अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली यात्रा मातम में बदल गई। गुरुवार देर शाम सिंहपुर थाना क्षेत्र के बोडरी से अमरकंटक जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप धनपुरी थाना क्षेत्र के मुड़कटिया नाला के पास पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय मुकेश कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा

सेहरा दुर्गा पंडाल की प्रतिमा विसर्जन के लिए पिकअप वाहन में 30 से अधिक लोग सवार होकर अमरकंटक जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण चालक वाहन नियंत्रण खो बैठा, जिससे पिकअप सड़क से उतरकर पलट गई। वाहन के नीचे दबने से मासूम मुकेश की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: MP में दशहरा पर दर्दनाक हादसा: दुर्गा विसर्जन से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

घायलों का उपचार जारी

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद धनपुरी पुलिस और ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

श्रद्धा से सफर शुरू, मातम में बदला माहौल

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की खुशियों से भरी यात्रा अचानक चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गई। मृतक मुकेश कोल के घर पर मातम पसरा हुआ है। वहीं घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: खंडवा-उज्जैन में दर्दनाक हादसे पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि का ऐलान, दुर्गा विसर्जन के दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हुई मौत

प्रशासन पर उठे सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार दुर्गा विसर्जन यात्राओं में बिना सुरक्षा और क्षमता से अधिक लोगों को ढोने वाले वाहन चलते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H