बिलासपुर. शहर में विकास कार्य किस तरह दुर्गति में फंसे हुए हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज भी गड्ढों की वजह से कई जिंदगियां काल के गाल में समा रही हैं. ऐसा ही एक हादसा बीती शाम मंगला में हुआ. जहां सड़क बनाने के लिए किए गए गड्ढे में गिरकर कृपाल सिंह गावा की मौत हो गई. मृतक के परिजन अब शव को थाने में ले जाकर ठेकेदार समेत इंजीनियर पर FIR की मांग कर रहे हैं.

परिजन सिविल लाइन थाना पहुंचकर FIR की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने में ही शव को लाकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने थाने को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके चौरसिया, उपअभियंता दीपक खंडेलवाल, डीसी कंस्ट्रक्शन के मालिक देवचरण राठौर और काम की देखरेख करने वाले देवचरण के पुत्र गुड्डू राठौर के के खिलाफ धारा 304, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.